मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर यात्री बस में लगी आग

मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर यात्री बस में लगी आग
X

देश में मानसून ने तय समय से चार दिन बाद ली विदाई करीब चार महीनों तक देश के विभिन्न हिस्सों को भिगोने के बाद दक्षिणी-पश्चिमी मानसून ने अंतत: बृहस्पतिवार को विदाई ले ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि मानसून अपने तय समय से चार दिन की देरी के बाद 19 अक्तूबर को पूरी तरह लौट गया। मौसम विभाग ने बताया कि इस बार मानसून की वापसी भी आठ दिनों की देरी से 25 सितंबर को शुरू हुई थी। 

ट्रक से पकड़े 750 करोड़...बैंक की निकली नकदी
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बरती जा रही चौकसी के दौरान एक ट्रक से पुलिस को 750 करोड़ रुपये मिले। पुलिस गडवाल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियों को चेक कर रही थी। इतनी बड़ी नकदी मिलने की खबर तुरंत सुर्खियों में आ गई और इसके चुनाव से जुड़े होने की अटकलें लगने लगीं। हालांकि कुछ ही घंटों में यह स्पष्ट हो गया कि यह राशि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की थी। इसे केरल से हैदराबाद भेजा जा रहा था। 

विश्वकप के रोमांच के साथ तेज हुई अवैध सट्टेबाजी की रफ्तार
क्रिकेट विश्व कप का रोमांच बढ़ने के साथ ही अवैध सट्टेबाजी गतिविधियां की रफ्तार भी तेज हो रही है। अनौपचारिक जरिये से करोड़ों रुपये का निवेश भी किया गया है। इससे सालाना लगभग दो लाख करोड़ रुपये की कर चोरी हो रही है।

थिंक चेंज फोरम (टीसीएफ) की रिपोर्ट के अनुसार, अवैध खेल सट्टेबाजी बाजार में भारत से प्रतिवर्ष 8,20,000 करोड़ रुपये लगाए जा रहे हैं। डिजिटल बुनियादी ढांचे में वृद्धि, स्मार्टफोन का उपयोग और एथलेटिक स्पर्धाओं के विस्तार जैसे कारकों ने इस तरह की सट्टेबाजी में ज्यादा योगदान दिया है। नियामकीय प्रतिबंधों के बावजूद, भारत के अवैध सट्टेबाजी और जुआ बाजार में तेजी से वृद्धि देखी गई है।

मणिपुर में लूटे गए 5,669 हथियारों में सिर्फ 1,350 बरामद
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि राज्य में हिंसा के दौरान विभिन्न सुरक्षा बलों के शस्त्रागारों से लूटे गए 5,669 हथियारों में से अब तक केवल 1,350 ही बरामद किए गए हैं। इंफाल के मणिपुर राइफल्स परेड ग्राउंड में 132वें मणिपुर पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में बीरेन सिंह ने कहा, राज्य पुलिस के शस्त्रागारों से लूटे गए कुछ हथियार और गोला-बारूद वापस कर दिए गए हैं, जबकि कुछ तलाशी अभियान के दौरान बरामद किए गए हैं। कांगपोकपी जिले के फैजॉल और मोलजोल गांवों से सुरक्षा बलों और मणिपुर पुलिस ने बुधवार को बड़ी संख्या में हथिायरों बरामदगी की थी। सिंह ने कहा, मणिपुर सरकार की अपील पर कई लोगों ने हथियार वापस कर दिए हैं। स्वेच्छा से हथियार सरेंडर करने वालों के खिलाफ कोई मामला या प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाएगी। 

पांच इमारतें, 26 भूखंड का मालिक अभियंता गिरफ्तार
ओडिशा के अंगुल जिले में कार्यरत एक सरकारी अभियंता को भ्रष्टाचार के एक मामले में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि उससे जुड़ी 11 संपत्तियों की तलाशी में उसके नाम पर पांच इमारतें, 26 भूखंड और बैंक खाते में 64 लाख रुपये जमा होने के दस्तावेज मिले हैं। सतर्कता विभाग के कर्मियों ने बुधवार को भुवनेश्वर, अंगुल और पुरी जिलों में तलाशी ली। इसके अलावा 832 ग्राम सोने के आभूषण और 3.33 लाख भी बरामद किए गए हैं। 

सन फार्मा ने अमेरिका से वापस मंगाईं अवसाद रोधी दवा
सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज कंपनी ने विनिर्माण मुद्दे के चलते अमेरिकी मार्केट से जेनेरिक अवसाद रोधी दवा की 144 बोतलें वापस मंगा ली हैं। यह जानकारी अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने दी। अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मुंबई मुख्यालय वाली दवा कंपनी की अमेरिका स्थित सहायक कंपनी ने ‘असफल विघटन विनिर्देशों’ के कारण बुप्रोपियन हाइड्रोक्लोराइड एक्सटेंडेड-रिलीज टैबलेट के लॉट को वापस मंगाने की पहल की।

Next Story