यात्री बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
चित्तौड़गढ़। जिले के राशमी क्षेत्र के आरणी गांव के समीप प्रसादी कर लौट रहे यात्रियों को लेकर आ रही निजी बस में शोर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। गनीमत यह रही कि समय रहते सभ यात्री बस से उतर गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। एक निजी ट्रावेल्स बस गंगापुर की ओर से मातृकुण्डिया जा रही थी, जिसमें महिला पुरुषों के साथ कई बच्चे भी सवार थे। इसी दौरान आरणी गांव के समीप बस के केबिन में वायरिंग के शोर्ट होने से आग लग गई। जिसे देखकर चालक ने सभी सवारियों को तुरन्त नीचे उतार दिया। केबिन में लगी आग कुछ ही देर में फैल गई और पूरी बस को चपेट में ले लिया। बस में आग लगती देख कई ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने कपासन दमकल को सूचित किया और पास ही स्थित मकान से पानी का पाईप लगाकर आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग नहीं बुझा सके। कुछ समय बाद कपासन से आई दमकल की दो गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।