यात्री बस पानी के बहाव में बह कर पलट गई पुलिया से, 20 यात्री घायल

यात्री बस पानी के बहाव में बह कर पलट गई पुलिया से, 20 यात्री घायल
X

श्योपुर.   यहां उफनता नाला पार कर रही एक यात्री बस पानी के बहाव में बह कर पुलिया से पटल गई। पुल पर करीब 2 फीट पानी बह रहा था। बस में करीब 50-55 यात्री सवार थे। जैसे ही बस उफनते नाले में पलटी, यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लोग किसी तरह बस के शीशे तोड़कर बाहर निकले। हादसे में करीब 20 यात्री घायल हुए है, इनमें से 9 यात्रियों को इलाज के लिए विजयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बस में फंसे लोगों का रेस्क्यू शुरू किया। इधर लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस और विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पोकलेन बुलाकर बस को सीधा कराया। साथ ही घायल यात्रियों को विजयपुर के अस्पताल भेजा। बस मुरैना जिले के सबलगढ़ से श्योपुर जिले के विजयपुर आ रही थी। सभी यात्री विजयपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं। बस में सवार ज्यादातर लोग राजस्थान के करौली जिले में स्थित कैलादेवी माता मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे।

Next Story