झारखंड के जामताड़ा में आग की अफवाह के बाद ट्रेन से कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन से कटकर 3 की मौत, कई घायल
जामताड़ा । भागलपुर-यशवंतपुर ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद किसी यात्री ने जंजीर खींच ली जिससे अफरातफरी में यात्रियों की भीड़ ट्रेन से गलत दिशा में कूदने लगे। इसी दौरान आसनसोल से जसीडीह की ओर जा रही ईएमयू पैंसेजर ट्रेन की चपेट में कई यात्री आ गए। जिससे 3 लोगो की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद दो मृतकों की पहचान कर ली गई। एक युवक का नाम मनीष कुमार बताया जा रहा है, जिसके आधार कार्ड रेलवे ट्रैक में पाया गया है। मनीष कुमार के पिता तेज नारायण मंडल बिहार के सासाराम जिले के भंगहा के रहने वाले हैं। जबकि दूसरे मृतक की पहचान सिंकदर कुमार के रूप में की गई है। उनके पिता का आदिकाल यादव है, वो जमुई जिले के धपरी-झाझा जमुई के रहने वाले है।
धूल को धुआं समझने के कारण हादसा
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यशवंतपुर ट्रेन डाउन लाइन से जा रही थी, इसी बीच धूल को उड़ते देख कुछ लोगों ने धुआं समझ लिया और चेन पुलिंग कर पटरी की ओर ही उतरने लगे। इस बीच दूसरी लाइन पर तेज गति में ट्रेन आने से यह हादसा हुआ। बताया गया है कि हादसे में घायल कई लोग अपनी जान बचाकर किसी तरह से ट्रेन में सवार हुए और यशवंतपुर के लिए रवाना हो गए।
विधायक इरफान बोले-3 लोगों की मौत की सूचना, कई लापता
जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि उन्हें तीन लोगों की मौत की सूचना मिली है, जबकि कई अन्य लोग लापता है। उन्होंने कहा कि इस हादसे से वे मर्माहत है और सदमे में हैं। इरफान अंसारी ने बताया कि जिला प्रशासन और रेल प्रशासन से उनकी बात हुई है, घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है, वे खुद भी घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस लापरवाही के कारण की जांच का आदेश दे दिया गया है। वे कल विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाएंगे।
मौके पर आरपीएफ और स्थानीय पुलिस बल की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से दो शव बरामद किए हैं। जबकि, इस भयावह हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। मृतकों के पास मिले आधार कार्ड की मदद से दोनों की शवों की शिनाख्त कर ली गई है।
दोनों शवों को जामताड़ा आरपीएफ की टीम एंबुलेंस की मदद से जामताड़ा ले जाया गया। जबकि जामताड़ा आरपीएफ के अनुसार, घायलों को ट्रेन से ही आसनसोल भेजे जाने की सूचना है। हादसा बुधवार की शाम 6:40 बजे आसनसोल रेल मंडल के जामताड़ा से सटे कालाझरिया गांव के समीप हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। हजारों की संख्या की स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
पटरियों पर क्षत-विक्षत मिले शव
स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर पहुुंची करमाटांड़ा, जामताड़ा सदर और आरपीएफ की टीम ने शवों की तलाश शुरू की। तकरीबन घंटेभर बाद 3 शव पटरियों पर क्षतविक्षत अवस्था मिली। दोनों ही शवों को एंबुलेंस की मदद से जामताड़ा भेजा गया है।
अंग एक्सप्रेस में चेन पुलिंग की जांच करेगी रेलवे की जांच टीम
जामताड़ा के काशीटांड में ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत के बारे में पूर्व रेलवे ने जानकारी दी है कि बुधवार शाम सात बजे ट्रेन संख्या 12254 चेनपुलिंग के कारण रुकी थी। चेन पुलिंग क्यों किया था इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है।
मृतक यात्री नहीं, ट्रैक पर चल रहे थे: रेलवे
हालांकि, मामले में रेलवे ने आग की अफवाह की खबरों का खंडन किया है। पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि ट्रेन संख्या 12254 विद्यासागर कासितार से गुजर रही थी। यहां से कम से कम 2 किमी दूर ट्रैक पर दो व्यक्ति चल रहे थे। वे ही ट्रेन की चपेट में आए हैं। आग लगने की कोई घटना नहीं हुई है। फिलहाल दो मौतों की पुष्टि हो चुकी है। मृतक यात्री नहीं, ट्रैक पर चल रहे थे। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जेएजी समिति का गठन किया गया है।