मॉरीशस जा रहे विमान में 5 घंटे तक फंसे रहे यात्री, सांस लेने में हुई दिक्कत
X
By - Bhilwara Halchal |24 Feb 2024 12:19 PM IST
मुंबई से मॉरीशस जा रही एयर मॉरीशस की फ्लाइट में खराब एयर कंडीशनिंग सिस्टम के कारण बच्चों और एक 78 वर्षीय व्यक्ति सहित कई यात्रियों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. यात्री पांच घंटे तक फ्लाइट के अंदर ही फंसे रहे क्योंकि बोर्डिंग के तुरंत बाद इंजन में खराबी आ गई.
फ्लाइट शनिवार (24 फरवरी) सुबह 4:30 बजे मुंबई से रवाना होने वाली थी और 3:45 बजे बोर्डिंग शुरू हुई. न्यूज एजेंसी ANI ने आगे बताया कि यात्री पांच घंटे तक फ्लाइट में रहे और उन्हें उतरने की अनुमति नहीं दी गई. समस्या का समाधान न कर पाने पर एयरलाइन ने उड़ान रद्द कर दी.
Next Story