रेलगाड़ियों में घरेलू उपभोक्ता वस्तुएं भी मिलेगी यात्रियों को

रेलगाड़ियों में घरेलू उपभोक्ता वस्तुएं भी मिलेगी यात्रियों को
X

 

कोटा  पश्चिमी-मध्य रेलवे की कोटा मंडल की यात्री गाड़ियों में अब साबुन, टूथपेस्ट, नेल पॉलिश जैसी अखाद्य घरेलू उपभोक्ता वस्तुएं भी रेल यात्रियों को निर्धारित रियायती दरों पर उपलब्ध हो सकेगी।
कोटा के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि कोटा रेल मंडल ने नई अभिनव गैर किराया राजस्व विचार योजना को कार्यान्वित करके गैर-किराया राजस्व (एनएफआर) के तहत स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहा है। उल्लेखनीय है कि मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी के मार्गदर्शन वाणिज्य विभाग ने गैर-किराया राजस्व (एनएफआर) के तहत अत्याधुनिक सुविधाओं उपलब्ध कराने एवं साथ ही साथ अतिरिक्त राजस्व बढ़ने के लिए सराहनीय पहल की है

Next Story