स्टेशनों पर टिकट के लिए यात्रियों को नहीं लगाना होगा कतार में, यह मशीन करेगी मदद

स्टेशनों पर टिकट के लिए यात्रियों को नहीं लगाना होगा कतार में, यह मशीन करेगी मदद
X

आमतौर पर रेलवे स्टेशन पर टिकट विंडों पर यात्रियों की लंबी कतारें दिखाई देती है। कई बार यात्रियों को इन लाइनों के कारण बहुत परेशान भी होना पड़ता है। लेकिन अब यात्रियों को लाइन में लगने और टिकट के लिए परेशान होने बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी। दरअसल, भारतीय रेलवे यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से कई बड़े स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन लगाई हैं। लेकिन इनकी संख्या यात्रियों के अनुपात में कम है। अब रेलवे ने इन ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन की संख्या में बढ़ोतरी करने का एलान किया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री इसका लाभ ले सकें।

इन दिनों देश के कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई जा रही है। इन मशीनों के लगाए जाने से यात्रियों को आसानी से टिकट मिल रहे हैं। इससे लोगों के समय बचने के साथ-साथ टिकट काउंटर पर लगने वाली भीड़ भी कम होगी। दक्षिण रेल डिवीजन ने कई रेलवे स्टेशनों पर इस तरह की 254 अतिरिक्त टिकट मशीन लगाने का फैसला किया है। दक्षिणी रेलवे मंडल ने कुल 6 मंडलों में 254 ऑटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन लगाने का फैसला किया है। रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध मशीनों से यात्री मिनटों में टिकट निकाल सकते हैं। इन मशीनों की खास बात ये है कि इन मशीनों से सुपरफास्ट और मेल एक्सप्रेस समेत सभी ट्रेनों के अनारक्षित टिकट निकाले जा सकते हैं। इसके अलावा प्लेटफॉर्म टिकट भी लिया जा सकता है।

रेलवे स्टेशनों पर लगी यह टिकट वेंडिंग मशीन भी बिलकुल बैंक एटीएम की तरह काम करती हैं। जैसे आप एटीएम से पैसे निकालते हैं ठीक उसी तरह टिकट वेंडिंग मशीन से यात्रा के लिए टिकट हासिल किया जा सकता है। इस मशीन के जरिए आपको जिस शहर की यात्रा करनी है। उसका नाम लिखें और सिलेक्ट करें। फिर जिस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं उसकी कैटेगरी चुनें जैसे सुपरफास्ट, मेल एक्सप्रेस या पैसेंजर आदि। फिर नकद या स्मार्ट कार्ड या यूपीआई से पेमेंट करें। इसके बाद मशीन टिकट प्रिंट होकर बाहर आ जाएगा।

Next Story