कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का मिला मरीज
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है। इस बीच, राज्य में कोविड-19 के नए सबवेरिएंट जेएन1 की पुष्टि हुई है। इसके चलते स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। कई महीनों के बाद मुंबई में डबल डिजिट में कोरोना मरीज मिलने से चिंता बढ़ गई है।
ठाणे में ओमीक्रॉन वेरिएंट BA.2 यानी JN.1 से संक्रमित मरीज मिलने के बाद एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिए अन्य उपाय जैसे जहां आवश्यक हो वहां मास्क पहनें और बार-बार हाथ धोएं।
यह भी पढ़ें
कई देशों में जेएन1 की वजह से संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसी के चलते केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सावधान रहने के लिए कहा है। इस पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र के सभी जिलों को इन्फ्लूएंजा और सांस की बीमारियों वाले सभी रोगियों का सर्वेक्षण करने और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी कराने का निर्देश दिया है। सभी जिलों को कोरोना टेस्ट बढ़ाने के लिए भी कहा गया है।
JN.1 सक्रमित कहां मिला?
ओमीक्रॉन जेएन.1 संक्रमित पहला मरीज मंगलवार को ठाणे जिले में मिला। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि 19 साल की एक लड़की को नए वेरिएंट से संक्रमित है। उसे इलाज के लिए कल शाम 4.30 बजे ठाणे नगर निगम के कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती मुंब्रा इलाके में रहती है।
ठाणे नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर पिछले सप्ताह तीन सौ से अधिक लोगों की जांच करवाई थी। जिसके बाद 19 वर्षीय युवती की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। जेएन.1 संक्रमण का पता चलने के बाद उसे मंगलवार शाम में अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल युवती की हालत स्थिर है।
6 महीने बाद सबसे अधिक केस
अधिकारियों ने बताया कि जेएन.1 की वजह से केरल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। केरल में बीते 24 घंटों में कोविड के 292 नए मामले मिले और 3 मौतें हुईं। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2041 हो गयी है। देशभर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 21 मई के बाद सबसे अधिक 614 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,311 हो गई है।
घबराने की जरूरत नहीं- केंद्र
कोविड के बढ़ने मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज तैयारियों का जायजा लिया और साथ ही राज्यों से सतर्कता बरतने तथा निगरानी बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि, “हमें सतर्क रहने की जरूरत है, घबराने की नहीं। तैयारियों में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। केंद्र हर तरह की मदद देगी।“