सरकार की मंशा अनुरूप मरीजों को मिले उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं :जिला कलक्टर
राजसमंद । जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने सोमवार को विभिन्न चिकित्सालयों एवं अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। उन्होंने कमला नेहरू हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांकरोली एवं जिला टीबी हॉस्पिटल का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन तीनों अस्पतालों के वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों से इलाज को लेकर बातचीत कर फीडबैक लिया।
साथ ही चिकित्सा व्यवस्था को लेकर सुझाव भी लिए। उन्होंने यहाँ मरीजों को दिए जा रहे उपचार, दवाइयों की उपलब्धता, मशीनों की स्थिति, उपलब्ध जाँचों, निशुल्क दवा काउंटर, रजिस्ट्रेशन, ओपीडी, शौचालय, साफ-सफाई, प्रतिदिन आउटडोर की स्थिति आदि की समीक्षा की। चिकित्सा संस्थानों के अधिकारियों द्वारा उन्हें परिसरों का निरीक्षण कराया गया। कलक्टर ने सरकार की मंशा अनुरूप मरीजों को संतोषजनक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। अन्नपूर्णा रसोई के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने खाने की गुणवत्ता देखी और आगंतुकों से भोजन की क्वालिटी पर फीडबैक किया।