निःशुल्क मृगी रोग निवारक शिविर का रोगियों ने उठाया लाभ
X
By - Bhilwara Halchal |18 Sept 2022 11:45 PM IST
गुलाबपुरा(सी पी जोशी)
श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा मे माह के तृतीय रविवार को आयोजित होने वाले मृगी रोग कैंप का शुभारंभ अध्यक्ष नवकार महामंत्र के जाप से किया गया व गुरु पन्ना,सोहन, के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया,
शिविर में राजस्थान हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर विक्रम बोहरा द्वारा 48 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई।
संस्था के कार्याध्यक्ष मूल चंद नाबेडा द्वारा डॉक्टर साहब का स्वागत किया गया।
मंत्री पदम चंद खटोड़ ने संस्थान की जानकारी देते हुए सभी मरीज बंधुओ से नियमित रूप से डॉक्टर साहब के लिखे अनुसार दवाई समय से लेने का आग्रह किया।
Next Story