लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से पटवारी नियुक्त

लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से पटवारी नियुक्त
X

निम्बाहेड़ा। मंगलवार को लघु उद्योग भारती निम्बाहेड़ा की बैठक निवर्तमान अध्यक्ष हरीश आहूजा के ऑफिस पर प्रांतीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती की वर्ष 2023-25 के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति अध्यक्ष पद पर मनोज पटवारी को नियुक्त किया गया। इसी प्रकार कार्यकारिणी में सचिव पद पर राजेश काबरा, कोषाध्यक्ष मनीष कासट, उपाध्यक्ष अनिल संघवी, दिलीप पामेचा, सह सचिव नीलेश भूतड़ा, सदस्य प्रहलाद सेन को नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर संरक्षक ललित शारदा, हरीश आहूजा, प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, प्रांतीय सचिव संजय संघवी आदि मौजूद रहे।

Next Story