प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पवन सिंह का नया गाना है देश दीवाना मोदी का रिलीज
X
By - Bhilwara Halchal |17 Sept 2023 6:34 PM IST
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर देश दीवाना मोदी का गाना रिलीज किया है।
पवन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को बेहद खास बनाने के लिए अपने ऑफिसिल यूट्यूब चैनल पवन सिंह ऑफिसियल से है देश दीवाना मोदी का गाना रिलीज किया है। गाने के जरिए पवन सिंह ने नरेन्द्र मोदी के काम की सराहना की है। गाने के जरिये पवन सिंह ने नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाइयां भी दी है।
पवन सिंह ने इस गाने को रिलीज करने से पहले अपने सोशल मीडिया हैडल पर गाने का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा ,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर पर हम सब के तरफ से एक सप्रेम भेट।
है देश दीवाना मोदी का के गीत विनय बिहारी ने लिखे हैं जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह ,शुभम राज वीडियो दीपांस सिंह हैं।
Next Story