आगामी पर्वों एवं त्योहारों के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित
चित्तौड़गढ़। आगामी पर्वों एवं त्योहारों यथा अनन्त चतुर्दशी, बारावफात एवं नवरात्रा में दुर्ग पर आयोजन के संबंध में जिला मुख्यालय के शान्ति समिति के सदस्यों की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर कार्यालय के समिति कक्ष में जिला कलक्टर पीयूष समारिया और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों और समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी त्योहारों के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रशासन की मंशा है कि त्योहारों के दौरान शांति का वातावरण बना रहे। समुदाय आपस में संवाद कर त्योहारों के दौरान सकारात्मक माहौल बनाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विभिन्न संप्रदाय के सदस्यों े द्वारा सभी तरह के पर्व-त्योहार संपूर्ण भाईचारे एवं सहयोग के साथ मनाने का जिले का इतिहास रहा है। इस शांति समिति की बैठक का उद्देश्य यह है कि त्योहारों की तैयारी के लिए जनता एवं प्रशासन मिलकर विचार-विमर्श कर सभी आवश्यक कार्यों का निष्पादन करे। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों के तरफ से भी सतर्कता बरती जाए एवं किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक द्वेष की भावना को हवा न दी जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा की जुलूस के दौरान विवादित गाने नहीं बजाए जाएं तथा कोई भी व्यक्ति शराब पीकर धार्मिक आयोजन में शामिल ना हो। झांकियों में वाहनों के फिटनेस तथा ड्राइवरों के लाइसेंस की जांच की जाएगी। उन्होंने आयोजकों से सहयोग हेतु स्वयं सेवकों की नियुक्ति करने को कहा। बैठक में कानून एवं शांति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, गंभीरी एवं बेड़च नदी एवं अन्य स्थानों पर बेरिकेटिंग लगाने, अग्निशमन वाहन मय स्टाफ एवं उपकरण के उपलब्ध कराने संबंधी, गोताखोरों एवं नावों की व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल, उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक, आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, सीओ कर्ण सिंह, एसएचओ अध्यतम गौतम, तहसीलदार सहित अधिकारी, कर्मचारी और शांति समिति के सदस्य, धर्मगुरु आदि उपस्थित रहे।