रोहतांग सहित चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। रोहतांग दर्रा सहित राज्य की ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद सादर ओढ़ ली है। वहीं, राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य भागों में बारिश दर्ज की गई। मौसम की करवट से ठंडक बढ़ गई है। बारिश-बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। केलांग में न्यूनतम तापमान गिरकर 1.1 तक पहुंच गया है। कल्पा 5.4, कुफरी 5.5, कुकुमसेरी 3.3, नारकंडा 4.1, मनाली 7.6, डलहौजी 8.7, शिमला में 9.0 व रिकांगपिओ में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर व चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्रों में शीतलहर बढ़ गई है। सोलन जिले के बीबीएन में मंगलवार सुबह तेज हवा चलते से नगर निगम नालागढ़ के पार्क में पेड़ का एक हिस्सा टूट गया। इससे पार्क के बाहर खड़ी चार गाडियां क्षतिग्रस्त हो गईं। ताजा बर्फबारी से सामरिक महत्व का मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है।
दोनों तरफ करीब 100 से अधिक वाहन फंस गए हैं। मनाली से लेह जाने वाले सभी वाहनों को दारचा में और लेह से आने वाले वाहनों को सरचू में रोका गया है।
मनाली-लेह मार्ग के जिंगजिंगबार और बारालाचा में 20 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं, जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के रिहायशी इलाकों में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं।
रोहतांग दर्रा, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा सहित सीबी रेंज की पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। उधर, धौलाधार की पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है।
विज्ञापन
चंबा जिले में भी मध्यरात्रि को मौसम ने करवट बदली। इससे कबायली क्षेत्र भरमौर-पांगी की ऊंची चोटियों समेत बैरागढ़-किलाड़ वाया साच पास मार्ग पर 10 से 12 इंच तक ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं, जिले के निचले क्षेत्रों में बारिश के बाद ठंड में इजाफा हुआ है।
बैरागढ़-किलाड़ वाया साच पास मार्ग पर हुई बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गई है। इससे अब पांगी से चंबा आने के लिए पांगीवासियों को जेएंडके, पंजाब समेत हिमाचल की सरहदों को पार कर पहुंचाना पड़ेगा। इससे लोगों जहां अतिरिक्त किराया देना होगा, वहीं उन्हें लंबा सफर भी तय करना होगा।
जानें मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय कुछ भागों में आज भी हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद 13 व 14 अक्तूबर को फिर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। पिश्चमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है।