देवनारायण संग पीपल माता का विवाह 9 मार्च को
X
By - Bhilwara Halchal |27 Feb 2023 10:06 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड) स्थानीय ग्राम आकोला में काटो लाई के देवनारायण भगवान कहां विवाह 9 मार्च को पीपल माता के संग होगा।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि भगवान देवनारायण का विवाह गांव से दूर मंगरोप के पास आमलीगढ़ जाएगी, भगवान देवनारायण की मेल व कलश यात्रा 7 मार्च को एवं भगवान का महाप्रसाद चेत्र बुदी एकम बुधवार 8 मार्च को दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा, रात्रि को गांव में भगवान की बंदोली निकाली जाएगी, बारात अगले दिन 9 मार्च को मंदिर प्रांगण से प्रातः 7:00 आमलीगढ़ के लिए रवाना होगी।
भगवान देवनारायण का विवाह का प्रोग्राम आमलीगढ़ के मांगीलाल, जमुना लाल, भैरू लाल, रामेश्वर लाल, (बनवाल) तेली परिवार की ओर से आयोजित करवाया जा रहा है चैत्र शुक्ल बुदी द्वितीय गुरुवार दिनांक 9 मार्च 2023 को दिन में 12:15 बजे पाणिग्रहण संस्कार होगा ।
Next Story