मुरादाबाद में 3 हजार मुर्दों को दी जा रही थी पेंशन, सत्यापन में खुली पोल

मुरादाबाद में 3 हजार मुर्दों को दी जा रही थी पेंशन, सत्यापन में खुली पोल
X

मुरादाबाद । यदि हम आपसे कहें कि मुर्दे पेंशन ले रहे थे तो ये बात आपके गले नहीं उतरेगी. लेकिन यह सच है. यूपी के मुरादाबाद में 3 हजार से ज्यादा ऐसे लोगों को पेंशन दी जा रही थी, जो मर चुके हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब विभाग की तरफ से सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गई. मुरादाबाद में समाज कल्याण विभाग की और से कराए गए सत्यापन में वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों के खातों की जांच में 3 हजार से अधिक लाभार्थी ऐसे मिले जिनकी मृत्यु हो चुकी है, जबकि उनके खातों में पेंशन पहुंच रही थी।

विभागों ने अब ऐसे सभी खातों की पेंशन रोक दी है. आपको बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से जिले में विधवा, वृद्धा और दिव्यांगों को पेंशन दी जा रही है. लेकिन आधे से ज्यादा खाते आधार से लिंक न होने पर पेंशन जारी होने में दिक्कत आ रही थी. इसको लेकर शासन ने सभी विभागों को शत-प्रतिशत केवाईसी कराने पर ही पेंशन जारी करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद सभी विभागों ने विशेष शिविर और डोर टू डोर पहुंचकर लाभार्थियों के खातों का सत्यापन कराया.

आधार से किया लिंक
वर्तमान में जनपद के समाज कल्याण विभाग में वृद्धावस्था पेंशनरों की संख्या 55,543 है, जिसमें से अब तक 48,793 पेंशनर्स के खाते लिंक हो चुके हैं. दूसरी और प्रोबेशन विभाग से जारी विधवा पेंशन के 50,729 लाभार्थियों में से 44,208 के खाते आधार से लिंक हो गए हैं. वहीं दिव्यांगजन पेंशन में 11,767 लाभार्थियों में से अब तक 10,428 खाते लिंक हो चुके हैं।

ब्लॉक भी हुए खाते
जिला समाज कल्याण अधिकारी मुस्ताक अहमद ने बताया कि 87.8 फीसदी खाते तो आधार से लिंक हो चुके हैं. लेकिन, सत्यापन में 3076 पेंशनर्स ऐसे मिले जो मर चुके हैं, उनकी पेंशन तत्काल रुकवा दी गई है. 755 खाते ऐसे खाते मिले हैं, जिनके नाम व पते सही नहीं हैं. इस कारण उन खातों को फिलहाल ब्लॉक कर दिया गया है।

Next Story