फिजियोथैरेपी से मिल रही है लोगों को दर्द से राहत, कई अविकसित बच्चे भी खड़े हो रहे है पैरों पर

फिजियोथैरेपी से मिल रही है लोगों को दर्द से राहत, कई अविकसित बच्चे भी खड़े हो रहे है पैरों पर
X


भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल)। पाश्चात्य संस्कृति के चलते लोगों की दिनचर्या और खान में बदलाव के कारण कई शारीरिक समस्याएं खड़ी हो रही है। इनमें से कई समस्याओं का समाधान फिजियोथैरेपी के जरिए हो रहा है और लोगों को दवा से भी मुक्ति मिल रही है। 
रामधाम मंदिर के पीछे श्री बालाजी फिजियोथैरेपी क्लिनिक एवं न्यूरो रिहैब सेन्टर के संचालक डॉ. ऋषिराज व्यास का कहना है कि कम्प्यूटर, मोबाईल और लेपटॉप पर लम्बे समय तक काम करने से गर्दन और हाथों में दर्द की शिकायत के मामले बढ़ रहे है। वहीं साईटिका, लकवा, जिम से भी कई तरह की समस्याएं खड़ी हो रही है। इनसे पीडि़त लोग डॉक्टर के पास जाते है तो वे भी आज फिजियोथैरेपी की सलाह दे रहे है। डॉ. व्यास का कहना है कि इन समस्याओं का समाधान समय पर उपचार और फिजियोथैरेपी कराने से हो जाता है। उन्होंने अत्याधुनिक मशीने व नवीनतम तकनीकी द्वारा कमर दर्द, गर्दन दर्द, लकवा, साईटिका, घुटने का दर्द, स्लिप डिस्क, स्पोर्टस इंजरी की तो फिजियोथैरेपी की सुविधा उपलब्ध है ही लेकिन व्यास का कहना है कि शारीरिक रूप से कमजोर व अविकसित बच्चों का भी फिजियोथैरेपी के जरिए उपचार किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया है कि दो सौ से ज्यादा ऐसे बच्चों को चलने फिरने लायक बनाया है।

Next Story