लाठियां, सरिये व कुल्हाड़ी से लैस लोग दरवाजा उखाड़ कर घर में घुसे, पथराव कर घर तोड़ा, चुरा ले गये नकदी व आभूषण

भीलवाड़ाबीएचएन। जिले के सरदार नगर गांव के खेत पर निवासरत परिवार के घर का दरवाजा तोड़कर लाठियों, कुल्हाड़ी व सरियों से लैस लोगों ने पथराव कर घर तोड़ दिया। परिवार के लोगों ने खुद को छिपकर बचाया। वहीं हमलावर नकदी व जेवरात चुरा ले गये। इसे लेकर बनेड़ा पुलिस ने 11 नामजद लोगों के साथ ही 20-25 लोगों पर केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, सरदार नगर निवासी गीता पत्नी जमनालाल जाट ने पुलिस को कैलाश कुमावत, सुरेश कुमावत, सत्यनारायण कुमावत, प्रमोद कुमावत, सांवरमल कुमावत, नारायण लाल कुमावत, जमनी देवी कुमावत, आशा कुमावत, सोहनी कुमावत, जस्सु देवी व आशा सहित 20 से 25 लोगों को आरोपित बनाया है।
गीता ने रिपोर्ट में बताया कि वह, खेत पर बने मकान में सो रहे थे, तभी ये सभी लोग लाठी, सरियों व कुल्हाड़ी से लैश होकर दरवाजा उखाड़ कर घर मे घुस आये। े घर पत्थर बरसाने लगे। जान से मारने के लिए घर मे ढूंढने लगे। इन लोगों का हल्ला सुनकर परिवादी परिवार जान बचाने के लिए छिप गये।आरोप है कि ये लोग परिवादिया के घर से घर से नकदी, आभूषण व कई कीमती सामान चुरा कर ले गए । जाते हुये जान से खत्म करने की धमकी दे गये। केलु पोश घर को पूरी तरह से तोडफोड कर दिया । पुलिसने गीता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
