गैस सिलेंडर चोरी करते युवक की लोगो ने जमकर धुनाई की ,जांच में जुटी पुलिस

भीलवाड़ा शहर में एक गैस गोदाम से गैस का सिलेंडर चोरी कर रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया। युवक की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। क्षेत्रवासियों ने उसे एक खंभे से बांधकर जूते चप्पल और लातों से जमकर पीट दिया। रास्ते से जो कोई व्यक्ति गुजरा उस पर हाथ साफ करता गया। इतने पर भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने नाली के कीचड़ से उसका मुंह काला कर दिया, उसके कपड़े फाड़ दिए और पास पड़े फटे हुए जूते की एक माला उसके गले में पहना दी।
युवक मिन्नत करता रहा, लेकिन लोग उस पर लात घूसे बरसाते रहे। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मामला भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी का है। वीडियो एक दो दिन पुराना बताया जा रहा है। इसमें एक युवक को कॉलोनी वालों ने खंभे से बांध रखा है। उसके कपड़े फाड़ दिए। युवक लगातार उसे नहीं पीटने की गुहार लगा रहा है, लेकिन जो भी आ रहा है वह उसे लगातार पीटता जा रहा है। इस दौरान वहां कुछ बच्चे भी आ गए और पिटाई करने वालों पर वो तालियां बजाते नजर आ रहे हैं। गुस्साए लोगों ने इस युवक के कपड़े फाड़ दिए, नाली से कीचड़ निकालकर इसके चेहरे पर मल दिया।
एक युवक ने पास ही नाली में पड़े के जूते को उसके गले में माला बनाकर पहना दिया। चोरी करते पकड़ा गया यह युवक नशे का आदि भी बताया जा रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में नशेड़ियों का आतंक है। आए दिन यह लोग घरों से कुछ ना कुछ सामान चोरी कर ले जाते हैं। आज इसे रंगे हाथों पकड़ा गया है।
भीलवाड़ा कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो का पता लगा है। इस संबंध में कोई रिपोर्ट आई तो उस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिर भी पुलिस अपने स्तर पर संज्ञान लेकर वीडियो की तस्दीक करने में जुटी है।