घर से खेत जाती किशोरी को गाड़ी में आये लोग उठा ले गये, पुलिस कर रही है तलाश

 घर से खेत जाती किशोरी को गाड़ी में आये लोग उठा ले गये, पुलिस कर रही है तलाश
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। घर से खेत जाती एक किशोरी को गाड़ी से आये लोग जबरन उठा ले गये। वारदात बीगोद थाना इलाके में हुई। पुलिस नाबालिग की तलाश कर रही है। 
बीगोद पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी 17 साल की नाबालिग बेटी घर से खेत पर जा रही थी, तभी जगपुरा निवासी हरलाल पुत्र रामा धाकड़ अपने साथियों के साथ गाड़ी लेकर आया। यह आरोपित परिवादी की नाबालिग बेटी को जबरन अगवा कर गाड़ी में डालकर ले गया। इस घटना की जानकारी परिवादी को उसके भतीजे ने दी। भतीजे ने हरलाल को परिवादी की बेटी को अगवा कर कार से ले जाते देखा। परिवादी ने पुलिस से अगवा बेटी को मुक्त कराने की गुहार लगाई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Next Story