भीलवाड़ा की जनता को ट्राॅफिक जाम से मिले मुक्ति ओवरब्रीज का निर्माण हो जल्द एडवोकेट आजाद शर्मा

भीलवाड़ा भीलवाड़ा शहर में रेल्वे फाटक पर लगने वाले जाम से भीलवाड़ा की आम जनता पिछले 15-20 वर्षों से परेशान है अजमेर पुलिया की भी हालत खस्ता व वहां भी लगता बार-बार जाम इसको लेकर एडवोकेट आजाद शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन ओर बताया कि भीलवाड़ा शहर में जनसंख्या का अधिक भार होने से महानगर की श्रेणी में अग्रसर है। भीलवाडा मे रेलवे फाटक
शहर के बीचोबीच होने से प्रतिदिन मंे 24 घण्टे में लगभग 50 बार यातायात बाधित रहता है शहर की बसावट पटरी के पूर्व ओर पश्चिम में है, लेकिन इन दोनों भागों की सीधी कनेक्टिविटी नहीं है। इन्हें जोड़ने वाले अण्डरपास के हालात बदत्तर है। ओर अण्डरपास से सिर्फ मोटर साईकिल ही निकल सकती है। इन अण्डरपास के आसपास जाम लगता हैं। न तो इन अण्डरपास से एम्बुलेंस जा सकती है ओर न ही फायर ब्रिगेड। जबकि दोनों की जरूरत आपातकालीन स्थिति में होती है, कई बार दुर्घटना व्यक्तियों को अपनी जान की कीमत चुकानी पड़ चुकी है जिससे शहर में ओवरब्रीज की अत्यन्त आवश्यकता है परन्तु ओवरब्रिज के अभाव में पूरे बाजार से निकलती हुई मेन रोड पर आती हैै। मुख्य बाजार को पार करने में समय भी ज्यादा लगता है, जबकि आपातकालीन समय में एक-एक मिनट कीमती होता हैं। भीलवाड़ा शहर को रेल्वे दो भागों में बांटती है शहर के दोनों और आबादी बसी हुई है जिस कारण एक तरफ से दूसरी तरफ आने जाने के लिए एक ही ओवरब्रीज जो कि अजमेर चैराह पर बना है। वह भी काफी वर्षो पुराना एवं झर्झर अवस्था में है। ऐसे समय में एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड व अन्य आपातकालीन स्थिति में समय से नहीं पहुंच पाती है। भारी ट्राॅफिक जाम हो जाता है जिससे वायु प्रदूषण व ध्वनि प्रदूषण फैलता है जिससे मानव जीवन पर काफी दुष्प्रभाव पड़ता है जो आम जनता की परेशानी का मुख्य कारण बना हुआ है उक्त समस्या काफीं वर्षो से होकर लम्बे समय से आम जनता को परेशानी में डाल रखा है। जबकि कोठारी नदी पर चार ओवरब्रीज बना रखे जहां न तो जनता निवास करती है ओर न ही इतने ओवरब्रीज की आवश्यकता थी यह सिर्फ जनता के पैसों का दुरूपयोग किया है। जबकि ओवरब्रीज की आवश्यकता शहर के बीच में है। भीलवाड़ा की जनता का हक ओवरब्रिज, जल्द बने भीलवाड़ा शहर को दूसरे ब्रिज की महती आवश्यकता होने के कारण शहर में एक ओर ओवरब्रिज बने ओर अजमेर ओवरब्रिज फोरलेन बने।
जिला कलेक्टर को मिलकर ज्ञापन देकर एडवोकेट आजाद शर्मा ने कहा कि भीलवाड़ा शहर में एक ओर ओवरब्रीज व अजमेर पुलिया फोरलेन का निर्माण जल्द से जल्द हो तथा पूर्व में ओवरब्रीज प्रस्तावित था जिन अधिकारियों व व्यक्तियों की मिली भगत से ओवरब्रीज निर्माण बाधित किया गया है उसकी जांच की जाये ओर दोषि अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही की जाये व भीलवाड़ा की जनता को राहत प्रदान की जाये। साथ ही एडवोकेट आजाद शर्मा ने कहा की कोई भी कार्य वह टाइमबाउण्उ होना चाहिये क्योंकि पहले भी भीलवाड़ा की जनता को कई बार मुगेरी लाल के हसीन सपने दिखाये गये लेकिन वो पुरे नहीं हुए। उक्त निर्णयों पर सरकार द्वारा कार्यवाही नही की जाती है तो भीलवाड़ा की जनता उग्र आन्दोलन प्रदर्शन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की स्वयं की होगी। इस दौरान दिनेश सोनी, विनीत गोलेछा, गोपाल माली, धर्मेन्द्र शर्मा, छितर मल सोनी, रमेश चन्द्र शर्मा, पवन वैष्णव, राजेश भण्डारी, नारायण जाट, मुखराम जाट, रमेश नागर, प्रकाश सिंह, वरूण व्यास, पारस जीनगर, हेमराज कोली, दिलखुश उपाध्याय, गिरिराज मेघवाल, मुकेश डांगी, रोशन सालवी, कृष्ण शर्मा, अरविन्द सेन, पुखराज वैष्णव, भगवान गुरबानी, आदि सैकड़ों कार्यकत्र्ता उपस्थिति थें।