दिल्ली-एनसीआर वाले नहीं चाहते सीएनजी में बदले जाएं डीजल जनरेटर, सर्वे से सामने आई मन की बात
नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच एक सर्वे में यह दावा किया गया है कि यहां के 85 प्रतिशत लोग/ सोसायटीज अपने डीजल जेनरेटरों की रेट्रोफिटिंग नहीं करवाना चाहते। इसकी वजह यह है कि रेट्रोफिटिंग में काफी खर्च आता है। डीजल जेनरेटरों को सीएनजी या क्लीन फ्यूल में बदलवाने की प्रक्रिया को रेट्रोफिटिंग कहा जाता है। बदलवाने के बाद भी इन डीजल में प्रदूषण को कम करने के उपकरण लगाने होते हैं। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 15 से 25 लाख रुपये का खर्च आता है। साथ में कई अन्य दिक्कतें भी आती हैं। रेट्रोफिटिंग की क्वॉलिटी भी एक समस्या है। अगर रेट्रोफिटिंग दूसरी कंपनी से करवाई जाती है तो जनरेटर की वॉरंटी खत्म हो जाती है।
लोकल सर्कल्स ने इस सर्वे में कहा है कि पराली जलाने के सीजन से पहले कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट ने डीजल जेनरेटरों पर रोक लगाई थी। एक अक्टूबर को राहत देते हुए उन्हें 31 दिसंबर तक रेट्रोफिटिंग करवाने का समय दिया गया। यह छूट डीजल जेनरेटरों के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए दी गई है। इसके बाद काफी संख्या में लोग आईजीएल के प्रतिनिधियों से मिले हैं। नोएडा की एक हजार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में 400 से अधिक यूनिस्ट में नए या ड्यूल कनेक्शन के लिए वेटिंग लिस्ट चल रही है। इसी को लेकर लोकल सर्कल्स ने यह सर्वे किया है। सर्वे में दिल्ली एनसीआर के 22 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। यह लोग दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद के हैं।
सर्वे में लोगों से पूछा गया कि आप या आपकी सोसायटी डीजल जेनरेटर की पाबंदियों को कैसे लागू कर रही है? इस सवाल के जवाब में 56 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनकी अभी कोई प्लानिंग नहीं है। 15 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह सीएनजी में रेट्रोफिटिंग करवा लेंगे। 15 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का हल निकालेंगे। 14 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह ऐसा कुछ करेंगे, जो आदेशों में शामिल नहीं है। इससे पता चला कि महज 15 प्रतिशत लोग अपने डीजल जेनरेटरों की रेट्रोफिटिंग करवाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
लोकल सर्कल्स के अनुसार सर्वे से साफ हो रहा है कि 85 प्रतिशत लोग 31 दिसंबर 2023 तक डीजल जेनरेटरों की रेट्रोफिटिंग करवाने के मूड में नहीं है। 56 प्रतिशत लोग इसके लिए साफ तौर पर इनकार कर रहे हैं। इसकी मुख्य वजह लोगों व सोसायटियों के पास फंड की कमी है।