दो समुदाय के लोग आमने - सामने, पुलिस को करना पड़ा हल्के बल का इस्तेमाल
मध्य प्रदेश के दमोह शहर में बुधवार की रात करीब साढ़े 10 बजे कोतवाली चौराहे पर दो समुदाय के लोग आमने - सामने आ गए और दो पक्षों में उपजे विवाद की वजह से लॉ इन ऑर्डर बिगड़ने की स्थिति निर्मित हो गई। बता दें कि, दोनो पक्षों के बीच मामले ने एकाएक तूल पकड़ लिया, जिन बिगड़े हालातों को सामान्य करने के लिए पुलिस को हल्के बल का इस्तेमाल करना पड़ा। हालांकि, इस अवधि में करीब आधे घंटे तक तनातनी का माहौल बना रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के स्टेशन चौराहे के नजदीक कुछ लोगों के बीच हाथापाई हुई थी। इसी बीच खबर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं तक पहुंची और वह मौके पर आ गए। किसी तरह मामला स्टेशन चौराहे से शांत कराया गया तो दोनों पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे। यहां देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से लोगों की भीड़ लग गई।
हल्का बल प्रयोग किया , तितर बितर हुई भीड़
शुरुआत में मामले को कम आंकते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को कोतवाली गेट के बाहर कर दिया। लेकिन, जैसे ही दोनों पक्ष बाहर आए तो उन्के बीच जमकर विवाद शुरु हो गया। यहां दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी भी हुई। इसके बाद पुलिस ने माहौल को समझते हुए कोतवाली से बाहर आकर दोनों पक्षों को चौराहे से खदेड़ दिया। एक पक्ष टॉकीज चौराहे की ओर खदेड़ा गया और दूसरा पक्ष भाजपा कार्यालय के सामने तक पहुंचा दिया। इसके बाद भी स्थिति विवाद की बनी रही।
काबू में हालात
खबर लगते ही एसडीएम गगन बिसेन और एएसपी शिव कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने बजरंग दल के पदाधिकारियों से बात की। पदाधिकारी पवन रजक ने एसपी शिवकुमार और एसडीएम से बात कर उन्हें पूरा मामला बताया। अधिकारियों द्वारा बजरंग दल कार्यकर्ताओं को शांत करते हुए घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा है। देर रात तक एक पक्ष के लोग कोतवाली में मौजूद रहे। साथ ही स्टेशन चौराहे पर हुई घटना को लेकर भी कार्रवाई की जा रही थी। इधर, किसी तरह का सांप्रदायिक सद्भावना न बिगड़े इसके मद्देनजर भारी पुलिस बल कोतवाली चौराहे पर तैनात हो गया। फिलहाल, पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है।