चावंडा माता के दर्शन कर लौट रहे युवक का वैन से आये लोगों ने किया अपहरण का प्रयास, केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। चावंडा माता के दर्शन कर लौट रहे युवक का वैन से आये लोगों ने न केवल अपहरण का, बल्कि खाली कागजातों पर हस्ताक्षर करवाने का भी प्रयास किया। आरोपितों ने पीडि़त को जान से मारने की भी धमकी दी। पीडि़त ने न्यायालय के इस्तगासे से जहाजपुर थाने में केस दर्ज करवाया है।
जहाजपुर पुलिस ने बताया कि बूंदी जिले के देवा का खेड़ा निवासी विश्वजीत सिंह पुत्र खेमराज मीणा ने सरदार पुत्र हजारी मीणा निवासी सरसिया रूणिया बरडा , कैलाश मीणा बिजेठा , सन्जु पत्नी कैलाश मीणा बिजेठा व अन्य 3-4 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। विश्वजीत ने रिपोर्ट में बताया कि वह चावंडा माता के दर्शन कर जहाजपुर बाजार जा रहा था। इस दौरान सफेद वैन से चारों आरोपित आये और परिवादी के साथ लात घुसो से मारपीट करने ओर गाड़ी में जबरन बिठाने लगे । जबरन खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाने लगे तभी परिवादी के चिल्लाने की आवाज सुनकर रामवीर मीणा वहाँ आया ओर उसने बिच बचाव कर उसे छुडवाया। आरोपितों जाते समय उसे धमकी दे गये कि अगर खाली कागजों पर हस्ताक्षर नहीं किये तो जान से खत्म कर देगे। आरोपितों का परिवादी कुछ नहीं कर सकता क्योंकि पुलिस मे आरोपित का भाई है । वकील रिश्तेदार है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
