भोपाल में ट्रैफिक डायवर्जन से परेशान हुए लोग, अस्पताल जाने वालों को भी रोका, वजह ये रही
भोपाल में शनिवार का दिन गहमागहमी भरा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूरे शहर के रास्तों पर जाम की स्थिति बनी रही। लोग अपने घर तक पहुंचने के लिए पुलिस से मिन्नते करते रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को दौरे के दौरान पुलिस की सुरक्षा के लिए लगाई बैरिकेटिंग से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगह रास्तों को बंद करने से अस्पताल में भर्ती मरीज के पास भी उनके परिजनों को जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। इस तरह कई लोग परेशान होते रहे।
शिवाजी नगर पारुल अस्पताल के सामने दोपहर में जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती अपने परिजन के लिए ब्लड लेकर जा रहे युवक को पुलिस ने रोक दिया। करीब 20 से 25 मिनट तक युवक पुलिस से विनती करता रहा, लेकिन पुलिस ने उसे आगे जाने नहीं दिया। इस बीच मीडिया के पहुंचने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने युवक को निकाला। इस होशंगाबाद रोड, छह नंबर और सात नगर शिवाजी नगर में बैरिकेटिंग के चलते लोग अपने घर जाने के लिए पुलिस ने मिन्नते करते नजर आए।
वहीं, पुलिस पीएम का कारकेड निकलने वाले रास्ते पर लोगों को आने से रोकते रहे। इसके चलते लोगों को तीन से चार किमी का रास्ता घुम कर आना-जाना पड़ा। इस परेशानी के चलते लोग अपना गुस्सा निकालते भी देखे गए।