मांडल में क्षतिग्रस्त सड़क से लोग परेशान

मांडल में क्षतिग्रस्त सड़क से लोग परेशान
X

मांडल(सागर) बस स्टैण्ड पर सड़क के बीचों बीच हो रहे खड्डे के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है यही हालत ब्यावर मांडल मार्ग पर भी हो रहे है और मांडल रेलवे ओवर ब्रिज पर भी सड़क जगह जगह से उखड़ गई है ये वही आरोबी है जिसका लोकार्पण दो दो बार हुआ है पहला पूर्व राज्य मंत्री कालू लाल गुर्जर ने आमजनता की परेशानियों के चलते फीता काट कर लोकार्पण कर दिया , इसके बाद तात्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा 2011 में पुन लोकार्पण किया गया था लेकिन तब से ही आरोबी विवादो में है इस की सड़क जगह जगह से उखड़ी हुई है कई बार पेचवर्क करवाने के बावजूद समस्या ज्यों की त्यो है , भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भेरू लाल खारोल ने कहा कि इस मार्ग से कलेक्टर एसपी एस डी एम तहसीलदार राजस्व मंत्री राम लाल जाट तक गुजरते हैं लेकिन उनकी लग्जरी कारों में हिलोले नही लगते है आमजन को ही समस्या है

Next Story