नीना गुप्ता को देख लोग हैरान, किसी को लगीं आलिया भट्ट तो किसी ने कहा- मलाइका की बड़ी बहन

नीना गुप्ता को देख लोग हैरान, किसी को लगीं आलिया भट्ट तो किसी ने कहा- मलाइका की बड़ी बहन
X

जब बात बिंदास अपनी शर्तों पर लाइफ जीने की आती है तो नीना गुप्ता को इस लिस्ट से अलग नहीं किया जा सकता। नीना ने आज से कई साल पहले भी अपनी शर्त पर जिंदगी जीने का फैसला लिया और आज भी वह वैसे ही जीती हैं। नीना गुप्ता अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किया करती हैं। हाल ही में नीना की कुछ झलकियां सामने आई हैं जिसमें वह हसबैंड विवेक मेहरा और अपनी बेस्ट फ्रेंड सोनी राजदान के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि, इन तस्वीरों में नीना के अंदाज से किसी की निगाहें हट ही नहीं रही और लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे। वीडियो को देखकर कुछ लोगों ने जहां उनकी तुलना मलाइका अरोड़ा से की है, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें आलिया भट्ट ही समझ लिया। आप भी देखिए ये वीडियो और बताइए कैसी लग रहीं हैं नीना आपको।

नीना गुप्ता अपनी फ्रेंड और हसबैंड के साथ इस वीडियो में नजर आ रही हैं। फेमस पपराजी विरल भयानी ने नीना का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में नीना गुप्ता पोल्का डॉट्स वाले ग्रीन ड्रेस में बेहद ग्लैमरस और आकर्षक दिख रही हैं। नीना अपने दोस्तों और हसबैंड के साथ किसी रेस्ट्रॉन्ट के बाहर दिख रही हैं और अंदर जाने से पहले पपराजी को पोज देती दिख रही हैं। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं।

Next Story