मांगते रुपये देने के बहाने गये लोगों ने ट्रैक्टर टैंकर चालक पर किया हमला, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

भीलवाड़ा हलचल। मांगते हुये रुपये लौटाने के बहाने साथियों के साथ गये व्यक्ति ने ट्रैक्टर-टैंकर चालक पर सरिये से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया। घटना को लेकर हमीरगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस ने हलचल को बताया कि स्वरुपगंज निवासी प्रदीप कुमार पुत्र उदय लाल सुथार 24 मई को ग्रोथ सेंटर स्थित मंगलम फैक्ट्री से पानी का टैंकर खाली कर घर जा रहा था। इस दौरान वंदना फैक्ट्री के पास पहुंचा था कि कल्याणपुरा, मंगरोप के देवा दरोगा का मोबाइल पर कॉल आया। उसने परिवादी से कहा कि तू रुपये मांगता है, मैं देने आ रहा हूं। वहीं रुक जा। परिवादी ट्रैक्टर खड़ा कर वहां रुक गया। कुछ समय बाद ही देवा दरोगा उसके आठ-दस साथियो के साथ 5 बाइक पर और परिवादी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। देवा दरोगा ने जान से मारने कि नियत से लोहे के सरिये से प्रदीप के सिर पर मारी, जिससे सिर पर गंभीर चोट लगी व खुन निकल आये। परिवादी चिल्लाया तो आरोपित भाग छूटे। परिवादी का वहां से गुजर रहा दोस्त उसे हॉस्पीटल ले गया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
