घर का मेकओवर देख हैरान रह जाएगे लोग, दिवाली पर घर को दें नया लुक

घर का मेकओवर देख हैरान रह जाएगे लोग,  दिवाली पर घर को दें नया लुक
X

 दिवाली पर घरों में साफ-सफाई होती है. सजावटी सामान से घर को सजाया जाता है. आप चाहें तो बहुत कम कीमत में दिवाली पर अपने घर को खूबसूरत बना सकते हैं. जानिए कैसे.

Diwali Home Decoration Idea: घर का मेकओवर देख हैरान रह जाएगे लोग, बहुत कम कीमत में दिवाली पर घर को दें नया लुक

दिवाली पर लोग घरों में नए और सजावटी सामान खरीदते हैं. साफ-सफाई की जाती है और महीनों पहले से घर को सुंदर बनाने की तैयारी शुरू हो जाती है. इस दिवाली पर कम बजट में आप बहुत सुंदर तरीके से घर को डेकोरेट कर सकते हैं.

Diwali Home Decoration Idea: घर का मेकओवर देख हैरान रह जाएगे लोग, बहुत कम कीमत में दिवाली पर घर को दें नया लुक

दिवाली पर रंग बिरंगे दीप जलाकर आप पूरे घर को खूबसूरत बना सकते हैं. खासतौर से डायनिंग टेबल पर इस तरह के डेकोरेशन बहुत सुंदर लगती है.

Diwali Home Decoration Idea: घर का मेकओवर देख हैरान रह जाएगे लोग, बहुत कम कीमत में दिवाली पर घर को दें नया लुक

अपने घर को खूबसूरत लुक देने के लिए कुछ सुंदर पॉट और उनमें इनडोर प्लांट्स लगा लें. इससे घर को नया लुक मिलेगा.

Diwali Home Decoration Idea: घर का मेकओवर देख हैरान रह जाएगे लोग, बहुत कम कीमत में दिवाली पर घर को दें नया लुक

कम कीमत में घर को नया लुक देना चाहते हैं तो वॉल पेपर का इस्तेमाल करें. इससे घर को नया लुक मिलेगा और घर बहुत सुंदर लगेगा.

Diwali Home Decoration Idea: घर का मेकओवर देख हैरान रह जाएगे लोग, बहुत कम कीमत में दिवाली पर घर को दें नया लुक

आजकल मार्केट में बहुत सुंदर लालटेन मिलती हैं. दिवाली पर अपने लिविंग रूम या डायनिंग एरिया में ये कलरफुल लाइट्स लगा लें. ये देखने में बहुत सुंदर लगती हैं.

Diwali Home Decoration Idea: घर का मेकओवर देख हैरान रह जाएगे लोग, बहुत कम कीमत में दिवाली पर घर को दें नया लुक

दिवाली पर आप घर के किसी एक कॉर्नर को अपना फैमिली फोटो कॉर्नर बना सकती हैं. एक वॉल को अपनी फैमिली को पिक्चर्स से सजा सकती हैं. यहां हर किसी की नजर अटक जाएगी.

Diwali Home Decoration Idea: घर का मेकओवर देख हैरान रह जाएगे लोग, बहुत कम कीमत में दिवाली पर घर को दें नया लुक

दिवाली के दिन खूबसूरत रंगोली बनाकर अपने घर की सुंदरता बढ़ा सकते हैं. आप चाहें तो दिवाली से 1 दिन पहले ये रंगोली बना लें. इससे घर की सजावट भी हो जाएगी.

Next Story