दोलपुरा गाँव में बालिकाओ के लिए पीरियड पाठशाला  का हुआ आयोजन

दोलपुरा गाँव में बालिकाओ के लिए पीरियड पाठशाला  का हुआ आयोजन
X

देवगढ़ ! दोलपुरा गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में करियर महिला मंडल द्वारा  पीरियड पाठशाला अभियान के तहत कार्यशाला  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश नंगारची और मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता पैडवुमन भावना पालीवाल रही।  पालीवाल ने मासिक धर्म का लाल रंग शर्म का नहीं शक्ति का प्रतीक बताया और कहा की  यह पूर्ण रुप से सामान्य प्रक्रिया है, जिसके लिए हर किशोरी को तैयार रहना चाहिए और उसके परिवार समेत समाज के लोगों को भी सही शिक्षा देने की ज़िम्मेदारी होनी चाहिए। इस दौरान उन्हें कभी भी गंदा कपड़ा नहीं इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।  लेकिन इसके लिए ज़रूरी है समाज को भी इस दिशा में अपने संकुचित सोंच से बाहर निकलने की, ताकि पीरियड्स शर्म का नहीं बल्कि दैनिक जीवन का विषय बन सके।  इस अवसर पर बालिकाओ को पैडवुमन पालीवाल  द्वारा कई प्रश्नों के उत्तर दिए मासिक धर्म चक्र को हेल्दी कैसे रखें, मासिक धर्म चक्र को सही रखने के लिए आपको तनाव और चिंता से बचना चाहिए।, इसे सही रखने के लिए योग और प्राणायाम भी जरूर करना चाहिए । प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश ने बताया की इस प्रकार के कार्यक्रमों से स्वच्छता प्रबंधन के बारे में शिक्षा प्रदान करना और इसके बारे में मिथकों और गलत धारणाओं को मिटाने  की जानकारी प्राप्त होती है  कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मोहन लाल सालवी, मनीष उपाध्याय,  मधुसुदन जोशी, मनी तंवर,  किरण तंवर, विद्या रावत,  अनु सैनी , हेमलता सालवी, दिव्या मेवाड़ा, सोनू रायका, सुमन सालवी, आशा गुर्जर , निरमा रेगर,  वंदना रावत, पूजा सुथार, मंजू लोहार, कृष्णा लोहार सहित विद्यालय परिवार और कई बालिकाए मोजूद थी

Next Story