पोस्टर, बैनर एवं होर्डिंग्स लगाने हेतु लेनी होगी अनुमति, कमेटी गठित
X
By - Bhilwara Halchal |12 Oct 2023 9:12 AM GMT
चित्तौड़गढ़। विधानसभा आम चुनाव-2023 के अन्तर्गत नगर परिषद एवं नगर पालिका एवं ग्रामीण क्षेत्र में चिन्हित सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, बैनर एवं होर्डिंग्स लगाने की अनुमति देने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक आदेश जारी कर कमेटी का गठन किया है।
आदेशानुसार कमेटी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अध्यक्ष, सचिव नगर विकास न्याय को सदस्य एवं आयुक्त नगर परिषद को सदस्य सचिव बनाया गया है। गठित कमेटी राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा नगर परिषद/नगर पालिका द्वारा चिन्हित स्थलों पर पोस्टर, बैनर एवं होर्डिंग्स लगाने की अनुमति मांगे जाने की स्थिति में उक्त कमेटी द्वारा निर्वाचन विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार इन्हें अनुमति प्रदान करेंगी।
Next Story