8 से 10 रुपये तक सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, नए साल पर केंद्र सरकार देगी तोहफा

8 से 10 रुपये तक सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, नए साल पर केंद्र सरकार देगी तोहफा
X

केंद्र की मोदी सरकार नए साल के शुरुआत से पहले पेट्रोल-डीजल के दामों में 8 से 10 रुपये की कमी करके देश के लोगों को तोहफा देने की तैयारी में है। इसके लिए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने मसौदा तैयार कर लिया है। प्रधानमंत्री एक-दो दिनों के भीतर ही दामों में कटौती का ऐलान कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद भाजपा शासित राज्य भी अपने यहां वैट में कमी कर सकती है। वहीं, तेल कंपनियों ने शुक्रवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए है।

8 से 10 रुपये तक सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

सूत्रों के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय ने तेल कंपनियों के साथ मिलकर पेट्रोल-डीजल में 8-10 रुपए प्रति लीटर की कटौती का मसौदा तैयार किया है। इस पर प्रधानमंत्री की मंजूरी बाकी है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री ने गुरुवार देर रात तक इस पर फैसला पर अपनी मुहर लगा दी है। बता दें कि 6 अप्रैल 2022 से दोनों फ्यूल की पूर्व-रिफाइनरी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट बनी वजह

दरअसल, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि इंपोर्ट किए कच्चे तेल के खरीद मूल्य में तेजी से गिरावट आई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 (अप्रैल-मार्च) के दौरान अब तक कच्चे तेल की कीमतें औसतन 77.14 डॉलर प्रति बैरल थीं, केवल दो महीनों - सितंबर में $93.54 और अक्टूबर में $90.08 में बढ़ोतरी देखी गई है।

Next Story