सेवा सप्ताह के तहत गौमाता के लिये लगाई प्याउ
X
By - piyush mundra |19 April 2023 1:55 PM GMT
चित्तौड़गढ़। स्वामी विवेकानन्द युवा संस्थान द्वारा सेवा सप्ताह के अन्तर्गत पांचवे दिन गौमाता के लिये विभिन्न क्षैत्रों मंे पानी की प्याउ लगाने के साथ नियमित पानी भरने का संकल्प लिया। रवि विराणी ने बताया कि संस्थान के युवा साथियों द्वारा संस्थान के एक वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सप्ताह का आयोजन चल रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करते हुए अलग-अलग क्षैत्रों मंे मानव सेवा के साथ जीव सेवा का प्रति दिन संकल्प लिया जा रहा है। इन्ही कार्याे से प्रेरित होकर प्रत्येक दिन नये-नये युवा संस्थान मे जुड कर अपना योगदान दे रहे है। कार्यक्रम में पार्षद नीरज सुखवाल, युवराज सिंह भाटी, हर्षवर्धन सिंह शक्तावत, अंकित पटवा, नीरज जोशी, जगदीश सेन, लवनीश, किशन प्रजापत, उदय लाल धाकड़, ललित सिंह, सजय एवं पप्पु सेन उपस्थित रहे।
Next Story