नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर में फागोत्सव 10 मार्च को

भीलवाड़ा । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में आगामी 10 मार्च रविवार को फागोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि 10 मार्च को सुबह पैदल यात्रियों का अभिनंदन किया जाएगा। 6:30 बजे मंगला आरती दर्शन होंगे। प्रातः 8:30 बजे दुग्धाभिषेक होगा। प्रातः 10:15 बजे श्रृंगार आरती होगी। प्रातः 11:00 बजे 56 भोग झांकी सजावट दर्शन होंगे। प्रातः 11:15 बजे राधे कॉलोनी महिला मंडल की ओर से भजन कीर्तन होंगे। दोपहर 2:00 बजे महा आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर मंदिर में वृंदावन के कलाकारों द्वारा भव्य सजावट की जाएगी। शाम को मंदिर में दीपदान कार्यक्रम होगा। अभिषेक के मुख्य यजमान रामप्रकाश, मनीष बहेड़िया व सोनू सेन पुर आदि होंगे। फाग उत्सव एवं छप्पन भोग के मुख्य यजमान श्रीमती ललित कला केलानी सेवानिर्वत अध्यापिका एवं सम्पत टेलर होंगे।