फार्मासिस्ट ने 11 साल से लम्बित 7 सूत्रीय मांगो को लेकर सीएम गहलोत के नाम सौपा ज्ञापन
X
By - Bhilwara Halchal |23 Aug 2023 5:35 PM IST
चित्तौड़गढ़। राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत चित्तौडगढ़ शाखा की ओर से विभिन्न मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष परमेन्द्रसिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चित्तौडगढ़ को ज्ञापन सौपा गया। फार्मासिस्ट संवर्ग पिछले 11 सालों से लम्बित अपनी 7 सुत्रीय मांगों के लिए संघर्षरत है लेकिन अभी तक मांगो पर गौर नही किया गया है, जिससे प्रदेश के समस्त सेवारत फार्मासिस्टो मे गहरा आक्रोश है। संगठन की मांग है कि फार्मासिस्ट संवर्ग की सात सूत्रीय मांग पत्र पर संज्ञान ले।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष परमेन्द्रसिंह, भरत धाकड, धन्नालाल सालवी, कमलेश तेली, उमेश चौहान, दिनेश शर्मा, उमेश मेनारिया, गौतम खेरोदिया, नीलू शक्तावत, सोमिका छीपा, नेहा व्यास, अंगूरबाला, कांता मेनारिया, सहित अन्य फार्मासिस्ट उपस्थित थे।
Next Story