फार्मासिस्टो ने मांगों को लेकर दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन
X
By - Bhilwara Halchal |16 Sept 2022 10:43 PM IST
सलावटिया विकास जैन. राजस्थान फार्मोसिस्ट कर्मचारी सगं का एक प्रतिनिधि मंडल आज बिगोद में अपनी मागों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन दिया।फार्मासिस्ट के जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि जिन कर्मचारियों ने एन पी एस से पैसे निकाल लिए है उनसे वापस वसूली नहीं की जाये l इसी के साथ फार्मासिस्ट की काफी लंबे समय से चल रही वेतन विसंगति, फार्मासिस्ट की वरिष्ठता सूची जारी करने एवं इसके साथ-साथ अन्य मिलने वाले भत्तों को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते समय यूनियन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
Next Story