पीएम के पास गिरा फोन, पुलिस ने कहा- युवक ने गलती से फेंका मोबाइल
X
By - Bhilwara Halchal |30 April 2023 9:53 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक में थे। इस दौरान उन्होंने कई जगह जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने मैसूरु में एक विशाल रोड शो किया। इस दौरान उनकी सुरक्षा में चूक से जुड़ा मामला भी सामने आया। दरअसल, इस दौरान पीएम की गाड़ी पर एक मोबाइल फोन फेंका गया। मोबाइल पीएम मोदी से कुछ ही दूरी पर गिरा। इसके बाद कर्नाटक पुलिस हरकत में आई और संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि युवक पीएम पर फूल फेंक रहा था। इस दौरान उसके हाथ में मोबाइल फोन भी था। उसने गलती से फूल की जगह फोन फेंक दिया। पुलिस ने सुरक्षा में चूक से इनकार किया है।
Next Story