51 मंदिरों में भगवान श्री चित्रगुप्त की तस्वीर भेंट की
चित्तौड़गढ़ । हर-घर भगवान चित्रगुप्त अभियान के संयोजक शाश्वत सक्सेना ने बुधवार तक विधानसभा क्षेत्र के 51 मंदिरों में भगवान चित्रगुप्त की तस्वीर भेंट की है। बुधवार को भोईखेड़ा में स्थित संगम महादेव के मंदिर में पुजारी पंडित शिव गिरी को भगवान चित्रगुप्त की तस्वीर भेंट करते हुए शाश्वत सक्सेना ने बताया कि हर-घर भगवान चित्रगुप्त जी अभियान के तहत शहर और आस-पास के मंदिरों में भगवा चित्रगुप्त की तस्वीर भेंट की जा रही है । उन्होने बताया कि पुराणों के अनुसार भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा से बल, बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होती है। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद बाल किशन भोई भी मौजूद थे।
अभियान के प्रवक्ता पंडित कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि बुधवार को शाश्वत सक्सेना के द्वारा श्रीनाथ जी की बगीची में स्थित मंदिर के पुजारी पंडित शंकर चाष्टा को भी भगवान श्री चित्रगुप्त की तस्वीर भेंट की गई । उन्होने बताया कि अब तक विधानसभा क्षेत्र के 51 मंदिरों में भगवान श्री चित्रगुप्त की तस्वीर भेंट कर उनकी महिमा से अवगत कराया गया है।