फोटोग्राफर्स ने मनाया होली मिलन समारोह
चित्तौड़गढ़। जिले के फोटोग्राफर्स व्यवसायियों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। राहुल शर्मा, मुकेश सालवी ने बताया कि जिले के समस्त फोटोग्राफर्स द्वारा ऋतुराज वाटिका में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उदयपुर के फोटोग्राफर्स एसोसिएशन द्वारा आगामी 24 से 26 मार्च को आयोजित की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु टीम का चयन भी किया गया। संचालन श्रवण सोनी ने किया। अंत में आभार अभिषेक श्रीमाल ने व्यक्त किया। बैठक में फोटोग्राफर्स की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में उपाय किये जाने पर विचार विमर्श किया गया। फोटोग्राफर्स का विधिवत गठन कर कार्यकारिणी की घोषणा करने का निर्णय लिया गया। समस्याओं को लेकर उपस्थित फोटोग्राफर्स ने सुझाव दिये। इस अवसर पर गोपाल अग्रवाल, अभिषेक श्रीमाल, सुधीर श्योपुरा, नवीन त्रिवेदी, श्रवण सोनी, कमलेश कुमावत, गोविन्द वैष्णव, प्रमोद वैष्णव, हेमराज धोबी, मनोज धोबी, महेन्द्र सिंह चुण्डावत, धर्मेन्द्र दाधीच, मुकुल शर्मा, किशन माली रतन नायक, यशवंत धाक़, राजकुमार प्रजापत सहित जिले के कई फोटोग्राफर्स उपस्थित रहे।