फुलिया कला पुलिस की बड़ी कार्यवाही

राजेश शर्मा धनोप।
अवैध खनन / निर्गमन / भण्डारण के विरूद्ध पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना फुलिया कलां की प्रभावी कार्यवाही अवैध बजरी खनन व परिवहन करत 3 ट्रेक्टर मय ट्रोली को किया डिटेन पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कावंट व किशोरी लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सुनील प्रसाद शर्मा पुलिस उप अधीक्षक शाहपुरा द्वारा पुलिस थाना फुलियाकला पर टीम का गठन कर अवैध बजरी (खनिज) परिवहन करने वाले 3 ट्रेक्टर मय ट्रॉली को डिटेन किया गया है ।
बुधवार 28 फरवरी विशेष अभियान के तहत गठित टीम सुनील प्रसाद शर्मा पुलिस उप अधीक्षक शाहपुरा के सुपरविजन में देवराज सिंह थानाधिकारी मय जाब्ता की टीम का गठन कर ग्राम चांदमा से धानेश्वर की तरफ आने वाले रास्तें पर बजरी (खनिज) से भरी हुई 3 ट्रेक्टर-ट्रॉली को डिटेन किया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग भीलवाडा को सूचित किया गया ।