वन रक्षक भर्ती परीक्षा मंे महिला अभ्यर्थियांे की हुई शारीरिक जांच
चित्तौड़गढ़। जिले में वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच की गई। 75 महिला अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में पास करने के बाद किया गया, जिसमंे शारीरिक जांच में 50 अभ्यर्थी ही मौजूद रही, जिनमें से 39 अभ्यर्थियांे का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों की आज प्रातः 16 किलोमीटर की पैदल चाल की परीक्षा होगी। इधर सोमवार को चयनित पुरूष अभ्यर्थियों ने मंगलवार सुबह 25 किलोमीटर पैदल चाल की परीक्षा दी। उपवन संरक्षक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि वन विभाग को अब जल्द ही नए वनकर्मी मिल जाएंगे। वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2020 में पास हुए अभ्यर्थियों की दो दिन से शारीरिक जांच की जा रही है।। इंदिरा गांधी स्टेडियम में अभ्यर्थियों की लंबाई और सीने का नाप लेकर शारीरिक दक्षता की जांच की गई। इसके अलावा दो शॉट पुट, ब्रॉड जंप का आयोजन हुआ। महिलाओं का आज 4 घंटे में 16 किलोमीटर का पैदल चाल करवाया जाएगा। पहले दिन सोमवार को 141 पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक व मेडिकल टेस्ट करवाए गए। जिसमें एक मिनट में 25 सिटअप, 55 मीटर क्रिकेट बॉल थ्रो की परीक्षा हुई। इस परीक्षा में 141 में से 99 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 41 चयनित पुरूष अभ्यर्थियों की मंगलवार सुबह सेमलपुरा से बस्सी की ओर 4 घंटे में 25 किलोमीटर पैदल चाल हुई।