वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की हुई शारीरिक जांच

वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की हुई शारीरिक जांच
X


चित्तौड़गढ़। वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच जिला मुख्यालय पर सोमवार से शुरू की गई। पहले दिन 141 पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व चिकित्सीय जांच हुई। जानकारी के अनुसार वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2020 में उत्तरण अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण किया गया। इस दौरान अभ्यर्थियों की लंबाई और सीने का नाप लेकर शारीरिक दक्षता के परीक्षण के तहत 1 मिनट में 25 सीटअप, 55 मीटर क्रिकेट बॉल थ्रो की परीक्षा हुई। इस परीक्षा में 141 में से 99 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिसमें से 41 सफल रहे। परीक्षा में सफल रहे 41 अभ्यर्थियों को आज सेमलपुरा से बस्सी की ओर 25 किलोमीटर पैदल चाल की परीक्षा भी देनी होगी। इन परीक्षाओं में सफल रहे अभ्यर्थियों की सूची उच्च स्तर पर प्रेषित की जाएगी, जहां से मेरिट कटऑफ आधार पर उन्हें नियुक्ति मिलेगी। परीक्षा के तहत शेष अभ्यर्थियों का परीक्षण आज होगा। इस दौरान डीएफओ विजय शंकर पांडे, सोनल जोरिहार, रेंजर राजेंद्र शर्मा, भूपेंद्र मीणा वनरक्षक सहित अन्य अधिकारी व मेडिकल टीम मौजूद रही।
 

Next Story