बिजली ट्रांसफार्म से तेल चोरी कर ले जा रही पिकअप पलटी, तेल से भरे ड्रम जप्त, चोर मौके से फरार

बिजली ट्रांसफार्म से तेल चोरी कर ले जा रही पिकअप पलटी, तेल से भरे ड्रम जप्त, चोर मौके से फरार
X

बागोर बिरदीचंद्र जीनगर। बागोर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव मे लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को तोड़कर उनमें से चुराया गया तेल ले जा रही पिकअप बेकाबू होकर पलट गई ।हादसे के बाद पिकअप में सवार लोग मौके से फरार हो गए ।पुलिस ने पिकअप जप्त कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस का कहना है कि बागोर थाना क्षेत्र के अमरगढ़, पिथास और घोडास गांव से बीती रात चोरों ने बिजली के ट्रांसफार्मर तोड़कर उनमें भरा हुआ तेल चुरा लिया। चोर चुराया गया तेल प्लास्टिक के ड्रामे में भरकर पिकअप से अपने ठिकानों की ओर ले जा रहे थे।इसकी सूचना अमरगढ़ पूर्व सरपंच जगदीश सुवालका ने थाने में दी। इसके बाद बिट प्रभारी तुरंत वारदात क्षेत्र में पहुंचे जहां पर एक संदिग्ध वाहन  दिखाई देने के बाद उसका पीछा किया। पिछा करने के दोरान पिथास गांव के बाहर विकेट मोड पर यह पिकअप असंतुलित  होकर पलट गई ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर  जांच शुरू की।

Next Story