पिकअप ने जीप को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत; 7 घायल

पिकअप ने जीप को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत; 7 घायल
X

बलिया। यूपी के दोकटी थाना के सुघर छपरा मोड़ के पास मंगलवार सुबह में तेज रफ्तार पिकअप ने  कमांडर जीप में टक्कर मार दी। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए। पीड़ित एक समारोह में शामिल होकर एक कार से लौट रहे थे।

हादसे में अमित गुप्ता (40) पुत्र अजय प्रताप गुप्ता निवासी भगवानपुर, रणजीत शर्मा (38) पुत्र देवेंद्र शर्मा, यश गुप्ता (9) पुत्र मुन्ना गुप्ता निवासी सलेमपुर मठिया थाना बांसडीह रोड, राज गुप्ता (11) पुत्र मुन्ना गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता (50) पुत्र धनपति गुप्ता के साथ 50 साल के अज्ञात जीप चालक की मौत हो गई। 

Next Story