पीलीभीत: रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, तीन की मौत

पीलीभीत: रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, तीन की मौत
X

असम हाईवे पर रोडवेज बस की टक्कर से ई-रिक्शा सवार तीन लोगों की मौत हो गई। चालक बस लेकर भाग गया। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

हादसा सोमवार देर रात हुआ। असम हाईवे पर गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम कैंच के पास रोडवेज बस और ई-रिक्शा में टक्कर हो गई। बस पूरनपुर से पीलीभीत की तरफ आ रही थी, जबकि ई-रिक्शा पीलीभीत से पूरनपुर की तरफ जा रहा था। हादसे में ई-रिक्शा सवार नौगवां पकड़िया गांव के निवासी नईम (23), हसीब शाह (20) और साकिब अली (30) की मौत हो गई।  

इसकी सूचना मिलने पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, एसओ गजरौला रूपा बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शवों की शिनाख्त कर परिवार को सूचना दी गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा रहा। उनका रोकर बुरा हाल रहा। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Next Story