पायलट को अब नई पार्टी बना लेनी चाहिए-बेनिवाल

पायलट को अब नई पार्टी बना लेनी चाहिए-बेनिवाल
X


चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पाटी कंे हनुमान बेलिवाल ने कहा कि सचिन पायलट को अब नई पार्टी बना लेनी चाहिए अगर कांग्रेस पार्टी में रह गये तो खत्म हो जायेंगे क्योंकि कांग्रेस पार्टी अब डूब चुकी है, ऐसे मंे इस डूबते जहाज में जो भी चढेगा वो डूब जायेंगा। बेनिवाल बुधवार को चित्तौड़गढ में अल्प प्रवास पर आये हुए थे, जिन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि गहलोत और वसुंधरा राजे दोनों मिल झुलकर राजस्थान में सरकार चला रहे है, लेकिन अब आने वाले विधानसभा चुनाव में गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री के नाम से रिपीट होंगे और सरकार आरएलपी की बनेगी। उन्होंने कहा कि आरएलपी का फोकस पूरे प्रदेश में रहेगा, इस पार्टी को राजस्थान में तमाम जातिया अपने विकल्प के रूप में देख रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मंे आरएलपी प्रत्येक मामलों में विपक्ष की भूमिका निभाती आ रहही है। राज्य और केंद्र सरकार दोनों में जनता के हितो के लिए आरएलपी प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार माफिया राज चला रहा है। आरपीएससी में पेपर लीक मामले में सराकर द्वारा मनोनीत बोर्ड सदस्य को एसओजी गिरफ़्तार करती है, सरकार को चाहिए कि आरपीएससी चेयरमैन और घर बैठे कई मंत्रीयो की भी जांच होनी चाहिए। इससे पूर्व बेनीवाल का जाट समाज के युवाओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया। 
 

Next Story