पोखरा एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ 72 लोगों को ले जा रहा विमान, सभी की मौत, 5 भारतीय थे सवार

पोखरा एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ 72 लोगों को ले जा रहा विमान, सभी की मौत, 5 भारतीय थे सवार
X

 पोखरा। नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रविवार को एक यात्री विमान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार येति एयरलाइंस का विमान (फ्लाइट संख्या ATR-72) क्रैश हुआ। इसने रविवार सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। Plane with 72 people onboard crashes near Nepal Pokhara International Airport vva

 

विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। सभी की मौत हो गई है। यात्रियों में 11 विदेशी थे, इनमें तीन बच्चे थे। लैंडिंग से 10 सेकंड पहले हादसा हुआ। विमान करीब 11 बजे पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच हादसे का शिकार हुआ। 

विमान में सवार थे 11 विदेशी नागरिक
विमान सेती गंडकी नदी के तट पर स्थित जंगली इलाके में क्रैश हुआ। हादसे के बाद विमान में आग लग गई। राहतकर्मियों ने काफी देर तक कोशिश करने के बाद आग पर काबू पाया। येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि विमान में 3 बच्चों सहित 11 विदेशी नागरिक सवार थे। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि विमान में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, दो कोरियाई, एक अर्जेंटीना का नागरिक और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे।

पोखरा का नया हवाई अड्डा नेपाल का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। इसे चीनी सहायता से बनाया गया है। इसका उद्घाटन 1 जनवरी 2023 को किया गया था। एयरपोर्ट को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इसे पोखरा में विमान हादसे के ठीक पहले का बताया जा रहा है।

Next Story