टेक्सटाईल काॅलेज में महासंघ द्वारा वृक्षारोपण
भीलवाड़ा(हलचल) संयुक्त कर्मचारी- अधिकारी महासंघ मा.ला.व.टेक्सटाईल व इंजीनियरिंग काॅलेज, भीलवाड़ा में श्रीमती गायत्री देवी विधायक, सहाड़ा द्वारा काॅलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।
महासंघ के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि महासंघ के बेनरतले आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात् विधायक का महासंघ के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण एवं शाॅल ओढाकर स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर महासंघ की ओर से काॅलेज कार्मिको को पेंशन दिये जाने हेतु विधायक को ज्ञापन दिया गया । विधायक महोदया द्वारा आश्वस्त किया गया कि कार्मिको के पेंशन जल्द जागू हो इसका प्रयास किया जायेगा।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में महासंघ के अरूणा उपाध्याय, डाॅ. डी. एन. व्यास, कनिराजा, सत्य नारायण शर्मा, प्यार चन्द कोली, नोरत मल कोली, गणेश कोली, रमेशचन्द्र सेन, दिनेश शर्मा, उदय लाल सुथार, आदि उपस्थित थे।