महाविद्यालय परिसर में किया पौधारोपण

महाविद्यालय परिसर में किया पौधारोपण
X


चित्तौड़गढ़। झुलेलाल युवा सेवा समिति चित्तौडगढ़ के तत्वाधान में रविवार को प्रताप नगर स्थित महाराणा प्रताप राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में पोधारोपण किया गया। कमल चंचलानी व सुनील मालानी ने बताया कि वर्षा ऋतु के आगमन पर हरित राजस्थान हरित चित्तौडगढ़ की संकल्पना को साकार रूप देने के उद्देश्य से झुलेलाल युवा सेवा समिति सदस्यो द्वारा महाविद्यालय प्रशासन के सहयोग से रविवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय परिसर में पीपल, नीम, जामुन, बरगद, बीलपत्र व सहजन की फली आदि के कुल 28 पोधे लगाये गये। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डा. गोतम कुकड़ा, डॉ. सीमा श्रीवास्तव, डॉ. नरेन्द्र गुप्ता, मोहम्मद शमशुददीन, योगेश भोजवानी, शंकर वंगानी, पार्षद मनोज भोजवानी, हरीश गुरनानी, ललित वंगानी, सुनील मालानी,  श्यामसुंदर वंगानी, घनश्याम वंगानी, मनोज देवानी, महेश लोहानी, विक्की तुलसानी, शरद निगम, हेमसिंह राठौड़, कवि अमृतवाणी, मनोज मेठानी, विनी वंगानी, दिव्या पुर्सनानी, डा. अर्चना जोशी, मिनाक्षी दीक्षित, श्रुती शर्मा आदि द्वारा पोधारोपण किया गया।
 

Next Story