अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर किया पौधारोपण

अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर किया पौधारोपण
X


चितौड़गढ़। 101वां अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के तहत केन्द्रीय सहकारी बैंक में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी थीम सहकारिता  त्वरित सतत विकास के लिए भागीदारी रखी गई है। बैंक के प्रबंध निदेशक नाना लाल चावला ने सहकारिता के उद््भव एवं सतत विकास एवं सहकारिता के माध्यम से किए जा रहे श्रैष्ठ कार्यो एवं नवाचार कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैक की प्रोग्रामर सोनल भाटी ने बताया कि केन्द्र सरकार एवं नाबार्ड की पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना के तहत बैंक के सभी पैक्स को कम्प्यूटराईज्ड करते हुए नाबार्ड के कॉमन सीबीएस सोफ्टवेयर पर ऑनबोर्ड किया जाना हैं। बैंक के प्रंबधक परिचालन बृजेश कुमावत द्वारा राज्य सरकार की बजट घोषणान्तर्गत सहकारिता के माध्यम से आजिविका ऋण योजना एवं ग्राम आवास योजना की जानकारी दी गई। बैंक के सांविधिक अंकेक्षक अर्जुन मूंदडा ने सहकारिता के क्षेत्र में समितियों के लेखा के रखरखाव एवं तकनिकी की जानकारी दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंधक सुधीन्द्र कुमार, प्रबंधक सौरभ श्रीवास्तव, विजय संगीतरा, सुरेन्द्रसिंह एवं बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ सुनील कुमार जागेटिया, रमेश चन्द्र पंवार, लक्ष्मीलाल चंडालिया एवं चित्तौडगढ सहकारी थोक उपभोक्ता भण्डार, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के प्रतिनिधी भी उपस्थित थे। 
 

Next Story